महिला एवं बाल अपराध रोकने समाज, परिवार और शासन तीनों स्तरों पर काम करने की जरूरत : डॉ आरएच लता
बालिकाओं के आनलाइन परामर्श के लिए एडूजी लाइफ के “जीवन तरंग” काल सेंटर का शुभारंभ
एडूजी लाइफ की संस्थापक डॉ लता ने कहा कि एडूजी लाइफ द्वारा “जीवन तरंग” के रूप में हम बालिकाओं के लिए ऑनलाइन परामर्श केंद्र का शुभारंभ कर रहे हैं।
इस परामर्श केंद्र के माध्यम से बेटियों को न केवल शारीरिक प्रताड़ना की स्थिति में बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार तथा अन्य किसी भी क्षेत्र में विषय विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन परामर्श दिया जाएगा। इसके लिए बच्चियां मो. नं. 9479515766 पर संपर्क कर सकती हैं। डॉ लता ने कहा कि यह पहल केवल एक सेवा केंद्र भर नहीं है, बल्कि यह हमारी बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य, उनके आत्मविश्वास और उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने कहा कि मप्र सहित पूरे देश में बालिकाओं के प्रति अपराध की घटनाएं समय-समय पर हमारी चिंता का कारण बनती रही हैं। इन घटनाओं का असर न केवल पीड़िता पर, बल्कि पूरे परिवार और समाज पर पड़ता है। लेकिन हमें यह भी समझना होगा कि अपराध की रोकथाम सिर्फ कठोर कानूनों से संभव नहीं है, इसके लिए जागरूकता, मार्गदर्शन और संवेदनशील परामर्श की भी उतनी ही आवश्यकता है। यही सोच इस ऑनलाइन परामर्श केंद्र की नींव है।यहाँ बालिकाएँ अपनी शंकाएँ, समस्याएँ और चुनौतियाँ बिना हिचक साझा कर सकेंगी।